– सुनील कुमार –
उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार में
लातेहार : लातेहार राज्य का सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में शुमार है. यहां कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या विकराल रूप ले सकती है. ऐसे जिले में उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की पोस्टिंग सरकार नहीं कर रही है. उपायुक्त आराधना पटनायक का तबादला पिछले 14 जनवरी को हो चुका है.
10 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार उपायुक्त की पोस्टिंग नहीं कर पायी है. वहीं एसडीएम अबु इमरान 17 दिसंबर से लंबे प्रशिक्षण में गये हैं. उनका बतौर एसडीएम कार्यकाल भी पूरा हो चुका है. बावजूद सरकार एसडीएम के पद पर किसी पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं कर पा रही है. नियमित चलने वाला उपायुक्त का जनता दरबार एक पखवारा से बाधित है. लोग दूर- दराज से यहां आकर बैरंग लौट रहे हैं.