21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन बाद भी डीसी की पोस्टिंग नहीं

– सुनील कुमार – उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार में लातेहार : लातेहार राज्य का सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में शुमार है. यहां कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या विकराल रूप ले सकती है. ऐसे जिले में उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की पोस्टिंग सरकार नहीं कर रही है. उपायुक्त आराधना पटनायक […]

– सुनील कुमार –

उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार में

लातेहार : लातेहार राज्य का सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में शुमार है. यहां कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या विकराल रूप ले सकती है. ऐसे जिले में उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की पोस्टिंग सरकार नहीं कर रही है. उपायुक्त आराधना पटनायक का तबादला पिछले 14 जनवरी को हो चुका है.

10 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार उपायुक्त की पोस्टिंग नहीं कर पायी है. वहीं एसडीएम अबु इमरान 17 दिसंबर से लंबे प्रशिक्षण में गये हैं. उनका बतौर एसडीएम कार्यकाल भी पूरा हो चुका है. बावजूद सरकार एसडीएम के पद पर किसी पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं कर पा रही है. नियमित चलने वाला उपायुक्त का जनता दरबार एक पखवारा से बाधित है. लोग दूर- दराज से यहां आकर बैरंग लौट रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें