18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय विद्यालय बालूमाथ की कई छात्राएं हुई बीमार

बालूमाथ : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालूमाथ की कई छात्राएं बीमार हैं. हैरत की बात है कि वार्डन ने किसी भी छात्रा का इलाज कराना मुनासिब नहीं समझा. तीन छात्राओं की स्थिति खराब होने की जानकारी उनके परिजनों को मिली, जिसके बाद वे विद्यालय पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए ले गये. बारियातू आवासीय विद्यालय […]

बालूमाथ : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालूमाथ की कई छात्राएं बीमार हैं. हैरत की बात है कि वार्डन ने किसी भी छात्रा का इलाज कराना मुनासिब नहीं समझा. तीन छात्राओं की स्थिति खराब होने की जानकारी उनके परिजनों को मिली, जिसके बाद वे विद्यालय पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए ले गये.
बारियातू आवासीय विद्यालय कक्षा छह की छात्रा पम्मी कुमारी और बालूमाथ आवासीय विद्यालय कक्षा छह की छात्रा प्रतिमा कुमारी का इलाज परिजन निजी क्लिनिक में करा रहे हैं. चिकित्सक के अनुसार दोनों छात्राएं वायरल रोग से पीड़ित हैं. इसके अलावा प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी, सुबासो कुमारी, रूबी कुमारी, सरस्वती कुमारी व रीना कुमारी भी बीमार हैं.
छात्रा पम्मी कुमारी ने बताया कि उसकी तबीयत छह जुलाई से खराब है, लेकिन वार्डन ने इलाज नहीं कराया.
न ही इसकी सूचना अभिभावकों को दी. प्रतिमा ने बताया कि उसे तीन दिनों से बुखार है. कक्षा छह की मंजू कुमारी की स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए रिम्स ले गये. दोनों छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में अभी भी कई छात्राएं बीमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें