टोरी स्टेट के कामतागढ़ में रथ यात्रा का आयोजन
चंदवा : आषाढ़ द्वितीया के मौके पर सुख, समृद्धि व शांति की कामना के साथ टोरी स्टेट के कामता गढ़ में बुधवार को भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम व बहन सुभद्रा की स्थापित प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहित पं धनश्याम मिश्र ने परंपरा के तहत राज परिवार के ज्येष्ठ पुत्र लाल प्रेरित नाथ शाहदेव को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया. तत्पश्चात मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. बताते चलें कि चंदवा प्रखंड में रथ पूजा सिर्फ यहीं होती है. सभी गांव से लोग यहां सुबह से ही पहुंचने लगते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही हैं.
मौके पर यहां भव्य जतरा का आयोजन किया गया. गांव के हजारों लोग पूजन के पश्चात जतरा मेला में शामिल हुए. बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर के आस-पास देर शाम तक जमी रही. फूल-मालाओं से सजे सुंदर रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा को मौसी बाड़ी ले जाया गया. सैकड़ों लोगों ने रथ खींच कर आशीर्वाद लिये.