हेरहंज (लातेहार) : थाना क्षेत्र के मेलाटांड़ के समीप डागरा टोला से हेरहंज पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सब जोन कमांडर कमलेश यादव जान्हो (बरवइया) मनिका को धर दबोचा.
तलाशी के क्रम में उसके पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल व 315 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की शाम में मिली. अभियान में थानेदार विनय कुमार सिंह, सीआरपीएफ एफ-11 के सहायक कमांडेंट विनोद यादव व जवान शामिल थे. गिरफ्तार कमलेश के पास से संगठन का लेटर पैड भी मिला है. पूछताछ के बाद कमलेश को लातेहार जेल भेज दिया गया है. इस आशय की प्राथमिकी हेरहंज थाना में दर्ज कर ली गयी है.
कई मामलों का आरोपी है कमलेश : गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादी कमलेश यादव पर लातेहार जिला के मनिका थाना व पलामू जिला के पांकी थाना में दर्जनों मामले का आरोपी है. वर्ष 2011 में मनिका थाना क्षेत्र से खलारी में प्रतिनियुक्त अभियंता रंजीत कुमार रवि का अगवा कर हत्या तथा वर्ष 2013 दिसंबर में मनिका थाना क्षेत्र के क्रशर व चिमनी ईंट व्यवसायियों से मार-पीट कर लेवी वसूलने का आरोपी है.
पलामू जिला के पांकी थाना में वर्ष 2013 में करार गांव स्थित पुल निर्माण कार्य को प्रभावित करते हुए मशीन में आगजनी, पीपरा टांड़ थानांतर्गत बोरोदिरी गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़, वर्ष 2013 में पांकी थाना क्षेत्र के सोनरइया नदी में लेवी के लिए मुंशी के साथ मार-पीट व फायरिंग का कमलेश आरोपी है. अभियंता अगवा मामले में वह जेल भी जा चुका है.
बैजनाथ-मुकेश के दस्ते में सक्रिय था : उग्रवादी कमलेश ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि वह पीएलएफआइ के जोनल कमांडर बैजनाथ व मुकेश के दस्ते में बतौर सब जोन सक्रिय था.
सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर काम करता था. मनिका, हेरहंज व पांकी थाना क्षेत्र में वह सक्रिय था. पूर्व में वह खूंटी, रनिया व तोरपा में भी संगठन के लिए कार्य करता था. कमलेश ने अपने सहयोगी व हथियार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है.