चंदवा : स्थानीय प्रखंड सह अंचल परिसर के सभागार में मंगलवार को एसडीओ कमलेश्वर नारायणन ने प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की. वितरण व्यवस्था समेत खाद्यान्न का समय से उठाव समेत कई पहलुओं पर एसडीओ श्री नारायण ने दुकानदारों व पदाधिकारियों से चर्चा की. सभी दुकानदारों को सही मात्रा एवं उचित पैसा लेकर ही वितरण करने का आदेश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी. वितरण में कोताही करने वाले दुकानदार का लाईसेंस रद्द किया जायेगा.
बैठक में सभी कार्ड धारकों का आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या व मोबाइल नंबर दो दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, एमओ मदनमोहन यादव उपस्थित थे.