Advertisement
सीमा पर बढ़ेगी चौकसी : एसपी
उच्चस्तरीय बैठक में हुआ उग्रवादियों के नामों की सूची का आदान-प्रदान लातेहार : लातेहार जिला एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर चौकसी बढ़ायी जायेगी, ताकि उग्रवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लग सके. यह निर्णय जिले के नेतरहाट में पुलिस की आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र के […]
उच्चस्तरीय बैठक में हुआ उग्रवादियों के नामों की सूची का आदान-प्रदान
लातेहार : लातेहार जिला एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर चौकसी बढ़ायी जायेगी, ताकि उग्रवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लग सके. यह निर्णय जिले के नेतरहाट में पुलिस की आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया.
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र के आइजी हिमांशु गुप्ता, बलरामपुर के एसपी सदानंद कुमार, लातेहार पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे व गढ़वा पुलिस अधीक्षक समेत सीमावर्ती जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक श्री बिरथरे ने बताया कि गृह मंत्रालय का निर्देश है कि सीमावती राज्यों के साथ बैठक कर समन्वय बना कर नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ छापामारी करें. छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला लातेहार जिले की सीमा से सटा हुआ है. अक्सर देखा जाता है जब लातेहार जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है तो नक्सली छत्तीसगढ़ भाग जाते हैं.
इसी को ध्यान में रख कर दोनों राज्यों की पुलिस ने एक समन्वय बना कर अपराधियों एवं नक्सलियों की सूची का आदान प्रदान किया. श्री बिरथरे बताया कि अपराधियों एवं नक्सलियों के विरुद्ध दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement