17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन, फैक्स फेल, ब्रॉडबैंड भी डेड

लातेहार : लातेहार जिला क्षेत्र में गत 15 दिन से बीएसएनएल की सभी सेवाएं अनियमित हैं. ब्रॉडबैंड सेवा पूर्णत: ठप है. इस वजह से शादी-विवाह का मुहूर्त होने के कारण जनता को काफी परेशानियां ङोलनी पड़ रही है. बैंकों का लिंक लगातार 15 दिनों से फेल रहने के कारण बैंकों का करोड़ों रुपये का व्यवसाय […]

लातेहार : लातेहार जिला क्षेत्र में गत 15 दिन से बीएसएनएल की सभी सेवाएं अनियमित हैं. ब्रॉडबैंड सेवा पूर्णत: ठप है. इस वजह से शादी-विवाह का मुहूर्त होने के कारण जनता को काफी परेशानियां ङोलनी पड़ रही है.

बैंकों का लिंक लगातार 15 दिनों से फेल रहने के कारण बैंकों का करोड़ों रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. आम नागरिकों को पुन: महाजनी प्रथा में लौटना पड़ा है. जिनके घर में शादी-विवाह है, वे पिछले 15 दिन से बैंक में लिंक आने की बाट जोह रहे हैं.

अन्यथा महाजनों से भारी ब्याज दर पर रुपये लेकर अपना काम निकाल रहे हैं. महुआडांड़ में पिछले 15 दिन से महाजनों ने शादी-विवाह से जुड़े कार्य के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा है. ऐसी ही हालत पैक्स से जुड़े कार्यालयों की है. सिविल कोर्ट में हाइकोर्ट से स्वीकृत जमानत की याचिका का आदेश फैक्स के माध्यम से भेजा जाता है.

बीएसएनएल की सेवा फेल होने के बाद यह भी लंबित है. कई ऐसे बंदी है जिनकी जमानत स्वीकृत हो चुकी है, फिर भी वे फैक्स के इंतजार में जेल में बंद है.

ब्रॉडबैंड 15 दिन से फेल : जिले में ब्रॉडबैंड सेवा 15 दिन से लगातार फेल है. इस कारण भूमि निबंधन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. सरकारी कार्यालयों का काम बाधित है.
अधिकारी भी परेशान : उपायुक्त आराधना पटनायक का भी कहना है कि बीएसएनएल के कारण सरकारी कामकाज प्रभावित है. उधर दूरसंचार अभियंता अश्विनी कुमार कहते हैं कि बाहर से ही ब्रांड बैंड फेल रह रहा है. जब तक सड़क निर्माण कार्य जारी है, तब तक दुरुस्त नहीं हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें