बेतला : दहेज रोको अभियान के तहत दहेज में ली गयी राशि को वापस करने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में प्रमंडलीय अध्यक्ष हाजी मुमताज अली की उपस्थिति में लड़का पक्ष के बांसडीह निवासी मुसलीम मियां ने लडड़ पक्ष के इमामुदीन अंसारी को 40 हजार, पांकी बसरिया के इमामुदीन अंसारी ने रहमान मियां को 50 हजार, गढ़वा के बाबर खलीफा ने हदीश हजाम को 30 हजार , इमामुदीन अंसारी ने हसीम अंसारी को 40 हजार रुपये लौटाये.
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ ग्राम निवासी मुस्तफा अंसारी की पुत्री साफिया के शौहर शमीम अंसारी एवं उनके परिजनों ने दहेज में ली गयी राशि साठ हजार रुपये वापस कर दिये. सात मई को साफिया की शादी हुई थी, जिसमें 60,000 रुपये दहेज दिया गया था़ वर पक्ष द्वारा दहेज की राशि लौटाये जाने पर मो सिराज अंसारी, बरकात मियां, कमालुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी आदि ने उन्हें बधाई दी है.