चंदवा : शनिवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज बारिश के साथ आंधी से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान की खबर है. सिकनी गांव के पास एनएच 75 पर चार बड़े पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया. इससे करीब पांच घंटे जाम की स्थिति रही. दोनों ओर कई गाड़ियां […]
चंदवा : शनिवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज बारिश के साथ आंधी से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान की खबर है. सिकनी गांव के पास एनएच 75 पर चार बड़े पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया.
इससे करीब पांच घंटे जाम की स्थिति रही. दोनों ओर कई गाड़ियां रुकी रही. मौके पर पहुंची चंदवा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ काट कर किनारे किया. करीब पांच घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया.
जाम खुलने के इंतजार में कई यात्री पैदल ही गंतव्य तक रवाना होते दिखे. इंदिरा गांधी चौक के समीप गुलमोहर का पेड़ गिर गया. इससे राजू पेपर दुकान को नुकसान हुआ. एनएच 75 पर अमझरिया घाटी के समीप भी कई पेड़ गिरने की खबर है. शहर में कई हार्डिंग, बोर्ड व एसबेस्टस हवा में उड़ गये. चिरो समेत अन्य गांव में घर के छप्पर उड़ने की खबर है.
खेल स्टेडियम का लाइट टावर गिरा
स्थानीय खेल स्टेडियम में सामाजिक सदभावना डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, यहां अस्थायी लाइट टावर बनाये गये थे. तेज आंधी से तीन टावर जमीन पर गिर गये. इससे आयोजक मंडली को नुकसान हुआ है. आयोजक ने बताया कि जब तक टावर दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक टूर्नामेंट बंद रहेगा.