Advertisement
तीन साल बाद भी फसल बीमा की राशि नहीं मिली
उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी शिकायतें लातेहार : जनता दरबार में मंगलवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. गारू प्रखंड के सरयू ग्राम निवासी पंकज प्रसाद, राजेंद्र सिंह समेत कई किसानों ने सरयू लैंपस से वर्ष 2013 में कराये गये मौसम आधारित फसल बीमा की […]
उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी शिकायतें
लातेहार : जनता दरबार में मंगलवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. गारू प्रखंड के सरयू ग्राम निवासी पंकज प्रसाद, राजेंद्र सिंह समेत कई किसानों ने सरयू लैंपस से वर्ष 2013 में कराये गये मौसम आधारित फसल बीमा की राशि लैंपस के अध्यक्ष व सचिव के खाते में आ जाने के बावजूद किसानों को नहीं देने की शिकायत की.
लातेहार के राजा राम, रामनेरश सिंह, अशोक कुमार वैद्य एंव सकलदीप प्रसाद ने बताया कि एफसीआइ के धान क्रय केंद्र, लातेहार में धान बेचे डेढ़ माह बीत गये, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं हुआ. लातेहार प्रखंड के मुरूप ग्राम निवासी देवमनी यादव एवं अन्य लोगों ने बताया कि लगभग दो महीने से धान का क्रय एफसीआइ के धान क्रय केंद्र में नहीं किया जा रहा है.
लातेहार के भुसुर-जालिम गांव की प्रमिला देवी, ग्राम हजयाबर बालूमाथ की राधा मासोमात ने ग्राम सभा से स्वीकृत इंदिरा आवास को पंचायत सेवक व बिचौलियों की मिलीभगत से दूसरे के नाम पर आवंटित कर देने की शिकायत की. उपायुक्त ने डीडीसी लातेहार को जांच कर पंचायत सेवक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वर्ष 2013 में कटिया जंगल में हुई नक्सली घटना में शहीद सीआरपीएफ जवानों का शव उठाने के क्रम में हुए बम विस्फोट में मारे गये कटिया (अबांटीकर) निवासी राज कुमार भुइंया के पुत्र सुनेश्वर भुइंया ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने की गुहार लगायी.
कई लोगों ने चापानल मरम्मत की मांग की
जनता दरबार में लातेहार के केड़ू मोंगर, पतकी के युगेश्वर राम, कुरा के अनिता कुमारी, शकुंती देवी, कोपे (मनिका) के अजय तिवारी एवं जालिम खुर्द ग्राम निवासी बीरबल सिंह ने पेयजल संकट के समाधान के लिए चापानल मरम्मत एवं नया चापाकल लगाने के लिए आवेदन दिया.
मनिका सिंजो के राहुल कुमार, लातेहार के अरविंद कुमार, भाड़ाटोला के राजेश कुमार ने स्कूलों में नामांकन के संबंध में आवेदन किया. जनता दरबार में जन शिकायत केंद्र की प्रभारी पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement