चंदवा : स्थानीय बालक मध्य विद्यालय के सभागार में पहले पढ़ाई-फिर विदाई विषय पर कार्यशाला का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय के बैनर तले किया गया. बीइइओ सुनील केसरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष है. इससे पहले लड़कियों की शादी कानूनन व सामाजिक अपराध है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि सरकार आपकी शिक्षा पर काफी खर्च कर रही है.
इसलिए मन लगाकर पढ़ें. देश के विकास में सहयोग करें. वार्डेन अरुणा लकड़ा व प्राचार्य विजय लक्ष्मी ने छात्राओं से कहा कि अपने घर, गांव व समाज में 18 वर्ष से कम उम्र में हो रही शादी का विरोध करें. प्रियंका कुमारी, सुशिला कुमारी, उर्मिला कुमारी, रानी कुमारी, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, नमीता कुमारी ने पहले पढ़ाई-फिर विदाई शीर्षक पर नाटक का मंचन किया. मौके पर शिक्षक श्वेता कुमारी, रंजू गुप्ता, पुनीता कुमारी, कांति कुजूर, मिलरेट लकड़ा, सविता सिन्हा, मनीषा धवन समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं.