समीक्षा. 24 को प्रधानमंत्री आयेंगे जमशेदपुर, डीसी ने कहा
सभी प्रखंडों के पंचायतों में टीवी, प्रोजेक्टर, रेडियो से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया जायेगा प्रसारण
लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि 24 अप्रैल को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रसारण जिले भर में किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्रज्ञा केंद्र एवं पंचायत सचिवालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा.
उपायुक्त श्री शुक्ला ने जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में टीवी, प्रोजेक्टर, रेडियो से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण करने का निर्देश जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है. जमशेदपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लातेहार जिला के सभी प्रखंडों से चार-चार (कुल 36) पंचायत प्रतिनिधियों को भेजा जायेगा.
इससे पहले उपायुक्त श्री शुक्ला ने समाहरणालय में ग्राम उदय से भारत उदय, विशेष ग्राम सभा एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सफलता के लिए तैयारी की समीक्षा की. उपायुक्त ने बैठक में 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा सुनिश्चित करने एवं प्रखंड कर्मियों को वहां प्रतिनियुक्त कर फोटोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का एक सशक्त माध्यम है. ग्रामसभाओं में जल संचय, कृषि व सिंचाई आदि की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है.
उपायुक्त ने पंचायतों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने एवं जागरूकता के लिए प्रभात फेरी व खेलकूद का आयोजन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, निदेशक सत्येंद्र तिवारी, संजय कुमार भगत, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, डीपीओ एनके झा, कमलेश झा आदि उपस्थित थे.