रोड पर ही ट्रक खड़ा कर उतारा जाता है सामान
लातेहार : शहर के थाना चौक से बाइपास चौक तक जानेवाली सड़क पर कारगिल पार्क के पास स्थित दुकानों के सामने मालवाहक ट्रक खड़ा कर माल अनलोड किये जाने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.
जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशान होती है. उक्त स्थान पर सड़क काफी संकीर्ण है. यहां एक साथ दो बड़े वाहन गुजर नहीं सकते, जिस कारण जाम लगता रहता है.
क्या है प्रावधान
पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई प्रावधान किये गये थे. कहा गया था कि शहर के मुख्य पथ पर प्रात: आठ बजे से संध्या सात बजे तक नो इंट्री रहेगी. सभी यात्री बस थाना चौक पर नहीं रुक कर बाइपास चौक पर रुकेगी व यात्रियों को बैठायेगी.
सबसे प्रमुख था कि सड़क के किनारे मालवाहक वाहन खड़ा कर माल नहीं उतारा जायेगा. माल उतारने का प्रावधान बाइपास चौक पर किया गया था. कुछ माह तक तो यह नियम चला, उसके बाद इसकी धज्जियां उड़ायी जाने लगी.