बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह-गढ़वा-डालटनगंज रेलखंड पर रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप) में अपराधियों ने 50 हजार से अधिक की लूटपाट की. घटना मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे की है.
ट्रेन बनारस की ओर जा रही थी. बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर पांच-छह की संख्या में यात्री के रूप में लुटेरे सवारी डिब्बे में चढ़े. ट्रेन खुलने के बाद यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. यात्रियों से नकदी व सामान लूटा गया. इस दौरान लुटेरों द्वारा यात्रियों के साथ र्दुव्यवहार व मारपीट भी की गयी.
लूटपाट करने के बाद लुटेरे चियांकी स्टेशन के समीप चैन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गये. भुक्तभोगी यात्रियों ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतर कर हंगामा किया. डालटनगंज रेल थाना में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी डालटनगंज बरवाडीह पुलिस के सहयोग से लुटेरों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर थे.