Advertisement
विस्थापितों को मिलेगी नौकरी
लातेहार : समाहरणालय भवन में मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला ने जनता दरबार का आयोजन किया. डीसी ने गामीणों की समस्याअों को सुना. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याअों के निष्पादन का निर्देश दिया. कोल विस्थापित संघर्ष समिति तेतरियाखांड़ (बालूमाथ) का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिल कर सीसीएल प्रबंधन द्वारा निर्धारित मुआवजा देने में आनाकानी करने का […]
लातेहार : समाहरणालय भवन में मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला ने जनता दरबार का आयोजन किया. डीसी ने गामीणों की समस्याअों को सुना. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याअों के निष्पादन का निर्देश दिया. कोल विस्थापित संघर्ष समिति तेतरियाखांड़ (बालूमाथ) का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिल कर सीसीएल प्रबंधन द्वारा निर्धारित मुआवजा देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने विस्थापित रैयतों को प्रावधान के अनुसार मूलभूत सुविधाएं, नौकरी व मुआवजा दिलाने में प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
पवन महिला स्वयं सहायता समूह ने कबरी बाजार के समीप निर्मित सामुदायिक शौचालय निर्माण के लंबित भुगतान की मांग की. गारू प्रखंड के मुरपा डबरी (सरजू) निवासी लालदेव नायक ने आंधी -तूफान से ध्वस्त हुए मकान की मरम्मत के लिए आपदा राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. डीसी ने अपर समाहर्ता आैर गारू बीडीओ को स्थल निरीक्षण कर तत्काल सहायता देने का निर्देश दिया.
डेमू, लातेहार के पुनी ठाकुर ने टीबी के इलाज के लिए आर्थिक मदद एवं खून की व्यवस्था करने की गुहार लगायी. डीसी ने आवेदक को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के पास भेजा और उन्हें अपने स्तर से खून की व्यवस्था कराने एवं बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया.
पेंशन बंद होने की शिकायत : बालूमाथ के मुहम्मद कलाम ने विवेकानंद नि:शक्तता पेंशन बंद होने की शिकायत की. डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी आैर समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच कर पुन: पेंशन चालू कराने काे कहा.
बारियातू प्रखंड डाढ़ा गांव के लोगों ने मध्य विद्यालय डाढ़ा में पदस्थापित शिक्षक खैरात अंसारी का अन्य विद्यालय में पदस्थापन हो गया है, उसे रद्द करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. इसके बाद भी यहां से शिक्षकों को अन्यत्र भेजा जा रहा है. इससे पहले भी एक शिक्षक को उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को उक्त विद्यालय के शिक्षकों को मूल विद्यालय में तुरंत वापस बुलाने की पहल करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में केंद्रीय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराने की अनुशंसा करने, शिक्षकों के स्थानांतरण सहित 28 मामलों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में जनशिकायत के प्रभारी पदाधिकरी पंचानन उरांव, अमीना खलखो सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement