Advertisement
कहीं शिक्षक गायब कहीं बच्चे कम मिले
एसडीओ ने लिया विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा चंदवा : सरकारी योजनाओं व सुविधाओं के निरीक्षण के लिए बुधवार को एसडीओ लातेहार कमलेश्वर नारायण चंदवा पहुंचे. निरीक्षण के दौरान एसडीओ उच्चा प्राथमिक विद्यालय तुपी पहुंचे, जहां एक भी शिक्षक पाया. बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे. बच्चों ने बताया कि शिक्षक अक्सर […]
एसडीओ ने लिया विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा
चंदवा : सरकारी योजनाओं व सुविधाओं के निरीक्षण के लिए बुधवार को एसडीओ लातेहार कमलेश्वर नारायण चंदवा पहुंचे. निरीक्षण के दौरान एसडीओ उच्चा प्राथमिक विद्यालय तुपी पहुंचे, जहां एक भी शिक्षक पाया. बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे. बच्चों ने बताया कि शिक्षक अक्सर विद्यालय नहीं आते हैं. उमवि कुसूमटोली के निरीक्षण में भी पारा शिक्षक सर्जन उरांव अनुपस्थित थे. बच्चों की उपस्थिति कम थी. इस पर एसडीओ ने दोनों शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही.
इससे पहले एसडीओ प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. वहां से वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये. ओपीडी, प्रसव कक्ष, कुपोषण केंद्र का जायजा लिया. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने की हिदायत दी. एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र तुपी का जायजा लिया. केंद्र बंद था. केंद्र के समीप काफी गंदगी देख कर वह भड़क उठे. लोगों ने बताया कि यहां एक भी बच्चा नहीं आता. सेविका भी नहीं आती. इस संबंध में तत्काल सीडीपीओ चंपा रानी से फोन पर बात की.
गुलैची स्वयंसहायता समूह की दुकान निलंबित : निरीक्षण के क्रम में एसडीओ अरधे ग्राम स्थित जन विजरण प्रणाली की दुकान पहुंचे. यह दुकान गुलैची स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाता है. चावल दिवस पर भी राशन नहीं बांटे जाने का मामला भी सामने आया. दुकान पर न तो बोर्ड था और न ही लाभुक सूची. इस पर एसडीओ ने दुकान को निलंबित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement