18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने 45 शिकायतें सुनीं

लातेहार : समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से आये 45 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी. मनिका के कुरूंद निवासी शिव सिंह ने मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क निमार्ण के भुगतान को पंचायत सेवक रामावतार सिंह द्वारा रोके जाने की शिकायत की. उपायुक्त ने मनिका […]

लातेहार : समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से आये 45 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी. मनिका के कुरूंद निवासी शिव सिंह ने मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क निमार्ण के भुगतान को पंचायत सेवक रामावतार सिंह द्वारा रोके जाने की शिकायत की.

उपायुक्त ने मनिका बीडीओ को फोन कर इस संबंध में उक्त पंचायत सेवक से स्पष्टीकरण पूछने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लातेहार प्रखंड के ग्राम भुसुर निवासी मनोज उरांव ने अपनी आंखों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान दिलाने की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवेदक का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कल्याण विभाग से दस हजार रुपये की सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.

लातेहार रेलवे स्टेशन निवासी बुद्धमनी मासोमात ने बताया कि पति संदीप उरांव की उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. उसने अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की. लातेहार के अमवाटीकर निवासी तूफानी भुइयां ने कहा कि अमवाटीकर में उसकी करीब एक एकड़ जमीन कुछ लोगों द्वारा जाली कागज बना कर बेची जा रही है.

पुष्पा टोप्पो (चंदवा, बरवाटोली ) ने टोले में पेयजल के लिए चापानल लगाने की मांग की. मनरेगा में कार्यरत कनीय अभियंताओं ने उपायुक्त से मुलाकात कर डीआरडीए में प्रकाशित विज्ञापन के विरुद्ध समायोजन करने की मांग की.

इसके अलावा जनता दरबार में शिक्षक पदस्थापन, भूमि बंदोबस्ती, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन, खतियानी जमीन का रसीद काटने आदि से संबंधित मामले आये. मौके पर जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें