Advertisement
अपहृत सुरेश का सुराग नहीं, छापामारी जारी
चंदवा : थाना क्षेत्र के हक्का तुरवा निवासी सुरेश प्रसाद साहू का गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. थानेदार रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदवा पुलिस छापामारी कर रही है. इस बाबत श्री साहू का पुत्र आलोक कुमार द्वारा […]
चंदवा : थाना क्षेत्र के हक्का तुरवा निवासी सुरेश प्रसाद साहू का गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. थानेदार रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदवा पुलिस छापामारी कर रही है. इस बाबत श्री साहू का पुत्र आलोक कुमार द्वारा चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें कहा गया है कि गुरुवार को मेरे पिताजी अपनी मोटरसाइकिल (जेएच01एच-2311) से पैतृक गांव तुरूवा गये थे. शाम में चंदवा आने के क्रम में तुरूवा मोड़ पर अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर उन्हें अन्यत्र ले गये. आगे कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह पिताजी के मोबाइल नंबर 8757593854 से ही फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की गयी है.
उन्हें 24 घंटे का मोहलत दिया गया है. ज्ञात हो कि श्री प्रसाद इन दिनों देवी मंडप मोहल्ला में अपना घर बना कर सपिरवार रह रहे है. घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है. जिला पुलिस कप्तान अनुप बिरथरे के निर्देश पर चंदवा पुलिस सुबह से ही छापामारी अभियान में लगी है.
अखंड कीर्तन सात को : लातेहार. बकोरिया स्थित शिव चर्चा स्थान में सात मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी व्यवस्थापक राजेश्वर राम गुरु भाई ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले छह मार्च को कलश यात्रा निकाली जायेगी. महामृत्युंजय अनुष्ठान एवं भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement