18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा : बालूमाथ के लट्ठो बेचनेवाले का बेटा समेत दो सफल

बालूमाथ (लातेहार) : घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जानेवाला राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बालूमाथ से दाे युवकाें ने जेपीएससी की पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल में सफलता पायी है. इनमें एक किसान व दूसरा लट्ठाे मिठाई बेचनेवाले के पुत्र हैं. सफलता पानेवाले बालूमाथ प्रखंड के आरा ग्राम निवासी राजेश कुमार के पिता राम […]

बालूमाथ (लातेहार) : घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जानेवाला राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बालूमाथ से दाे युवकाें ने जेपीएससी की पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल में सफलता पायी है. इनमें एक किसान व दूसरा लट्ठाे मिठाई बेचनेवाले के पुत्र हैं.
सफलता पानेवाले बालूमाथ प्रखंड के आरा ग्राम निवासी राजेश कुमार के पिता राम नंदन प्रसाद उर्फ राकेश जी खेती-बारी करते हैं. वहीं भामा साह नगर निवासी रवि कुमार के पिता भुखल साव बाजार में लट्ठो (मिठाई) बेचते हैं.
राजेश कुमार का चयन झारखंड नियोजन सेवा के जिला नियोजन पदाधिकारी के रूप में हुआ है. अभी व मनिका प्रखंड में जनसेवक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं रवि कुमार वर्तमान में चंदवा प्रखंड की चकला पंचायत के जनसेवक हैं. दाेनाें युवकाें ने बालूमाथ का मान बढ़ाया है.
उच्च विद्यालय बालूमाथ से पढ़े हैं दाेनाें : जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार ने उच्च विद्यालय बालूमाथ से पढ़ाई करने के बाद रांची कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. फिर वहीं रह कर जेपीएससी की तैयारी की. भाई सुनील भी रांची में रह कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा है.
वहीं भामा साह नगर निवासी रवि कुमार ने भी उच्च विद्यालय बालूमाथ से पढ़ाई करने के बाद रांची से उच्च शिक्षा ग्रहण किया. रवि ने बताया : अपने पिता की मेहनत की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचा हूं. गाैरतलब है कि राजेश और रवि दोनों ने रांची में एक ही कमरे में रह कर पढ़ाई की. इन दोनों की सफलता पर इनके परिवारवाले काफी खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें