बरवाडीह : प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में पंचायत कार्यकारिणी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने की, जबकि संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत मुखिया उपस्थित थे.
बीडीओ संजय कुमार ने योजना बनाओ अभियान के दौरान गांव व टोलो में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन करने की बात कही. कहा कि प्रखंड की सभी पंचायतों में 19 व 20 फरवरी को पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में बैठक कर गांव में प्राथमिकता के आधार पर योजना का चयन करना है.
मौके पर सहायक अभियंता बी एल मरांडी, कनीय अभियंता संजय कुमार, आर एस दास, राज किशोर पासवान, बीपीओ विजय रजक, मुखिया बोरोनिका कुजूर, भुनेश्वर सिंह, आशा देवी, सुनिता टोप्पो, जलेबा देवी समेत सभी मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक उपस्थित थे.