कार्यशाला में डीडीसी ने कहा
बरवाडीह : मनरेगा में विलंब मजदूरी भुगतान पर अंकुश को लेकर विकास एवं कौशल भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बुधनी देवी ने की. संचालन सीओ सह बीडीओ प्रमोद दास ने किया.
इससे पूर्व कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि लातेहार उप विकास आयुक्त रामदेव दास व बुधनी देवी ने दीप जला कर किया. डीडीसी ने मनरेगा मजदूरों को 15 दिन के अंदर मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि विलंब से मजदूरी भुगतान बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके लिए दोषी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. श्री दास ने इ मास्टर रॉल संधारण समेत कई जानकारी दी.
लातेहार से आये मुख्य प्रशिक्षण डीआरडीए परियोजना प्रबंधक बैजनाथ उपाध्याय ने मुखिया, पंचायत सेवक को विलंब से मजदूरी भुगतान रोकने के तरीके बताये. स्लाइड लैपटॉप के माध्यम से तत्काल मजदूरी भुगतान की जानकारी दी गयी.
बताया गया कि बरवाडीह प्रखंड में मात्र सात योजनाओं में मजदूरी भुगतान विलंब से होने की जानकारी है, जबकि जिले में इसकी संख्या काफी अधिक है.
मौके पर तकनीकी सहायक आशीष कुमार, चंदन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी ओंकार नाथ तिवारी, जेएसएस अजय पांडेय, डॉ रामाशंकर प्रसाद, अनुज शरण, मुखिया रामधनी सिंह, हुलास कुमार सिंह, कालो देवी, श्रवण सिंह, पंसस सविता देवी, सीता देवी, एलिस एक्का, पंचायत सेवक तिलक बैठा, विजय शंकर राम समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.