लातेहार : शहर के सोमेश्वर साईं मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ 10 फरवरी को कलश यात्रा के साथ हुआ. लघु सिंचाई विभाग परिसर स्थित सोमेश्वर साईं मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी. जिला जज राजेश कुमार वैश्य एवं पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार पंडित संतोष मिश्रा ने किया.
कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर बाइपास रोड होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा शहर के मेन रोड होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्थापना कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की गयी.
मौके पर सोमेश्वर साईं मंदिर समिति के अध्यक्ष मुरली प्रसाद अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार सिंह, पुजारी संतोष मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, मुरली प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद, जय कुमार सिंह, संतोष रंजन कुमार, मनीष पाठक, शैलेश कुमार, विजय कुमार शौंडिक, कुमार शिवानंद, अनूप कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, अजय सिंह, चंदन कुमार शौंडिक, अनूप कुमार, मनोज कुमार, हिमांशु कुमार, आशुतोष कुमार, जुगनू प्रसाद, आनंद सिंह, आशीष प्रसाद, निकेत कुमार, धीरज कुमार,रविंद्र प्रसाद, अनिल कुमार व वीरेंद्र प्रसाद आदि आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय थे.
शोभा यात्रा में कलाकारों ने गाये भजन
शोभा सह पालकी यात्रा में बाहर से आये कलाकरों ने एक से बढ़ कर एक भजन गाये. इन भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आये. कलाकरों ने ‘शिर्डी वाले साईं बाबा’, दरबार साईं बाबा का, साईं की निकली सवारी’ समेत कई भजन गाये. महिला कलाकारों ने भी कई भजन प्रस्तुत किये.
भंडारा 13 को
साईं महोत्सव के दौरान 11 जनवरी को वेदी पूजन एवं 13 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर भाग लेने की अपील की गयी है.