चंदवा : प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप मंगलवार को झारखंड विकास संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के रामयश पाठक ने की व संचालन रवि डे ने किया. श्री पाठक ने कहा कि प्रखंड के लोग कई सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का घोर अभाव है.
श्री डे ने कहा कि पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. अजय चौधरी ने कहा कि कई मायने में चंदवा महत्वपूर्ण है. इसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने लाभकारी योजनाओं पर बिचौलियों के हावी होने की बात कही. धरना के बाद राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. मौके पर प्रमुख नवाहिर उरांव, उप प्रमुख फिरोज अहमद के अलावे महेंद्र गंझू, नरेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद, गोपाल प्रसाद साहू, कुशेश्वर यादव, बालदेव प्रसाद, असगर खां, गौतम कुमार, मुरली प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
क्या है मांग पत्र में : राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में वर्तमान सर्वे को रद्द कर पुराने खाता प्लाट से मालगुजारी काटने, चंदवा को अनुमंडल बनाने, जिला परिषद मार्केट में बिजली, पानी की व्यवस्था करने, सभी लोगों का राशन कार्ड बनवाने, शहर से बाहर बाइपास सड़क बनवाने, डिग्री कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू कराने, चंदवा में खादी भंडार की दुकान शुरू कराने समेत अन्य मांग शामिल हैं.