लातेहार : वित्तीय वर्ष 2013-14 में लातेहार जिला में भूमि लगान एवं शेष की वसूली का लक्ष्य महज 28 प्रतिशत ही पहुंच पाया है. जबकि लातेहार सदर अंचल द्वारा वित्तीय वर्ष में लगान की वसूली शून्य रही. रसीद का वाल्यूम नहीं रहने के कारण 248 दाखिल-खारिज के मामलों में शुद्धि पत्र निर्गत होने के बाद भी रसीद नहीं कट पाया है.
जिले में भू लगान का लक्ष्य 918306 रुपये तथा शेष वसूली का लक्ष्य 1455726 रुपये रखा गया है. लेकिन दिसंबर माह तक क्रमश: 264141 तथा 398855 रुपये की वसूली (कुल लक्ष्य का 28 फीसदी) हो पायी है.