बरवाडीह : प्रखंड के सुदूरवर्ती लात पंचायत में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कारण यह है कि चिकित्सा कर्मी पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद रहता है.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बता कर स्वास्थ्य कर्मी केंद्र नहीं आते हैं, जिससे ग्रामीण इलाज के लिए झोला छाप चिकित्सकों पर निर्भर रहते हैं. ग्रामीण छोटी-मोटी बीमारी का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से करा लेते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी होने पर काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में फिलहाल मलेरिया का प्रकोप है, लेकिन चिकित्सक के नहीं आने से लोग काफी परेशान हैं.
यही स्थित अगल-बगल के उप स्वास्थ्य केंद्रों की भी है. ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में दो-तीन दिन चिकित्सक को आवश्यक रूप से भेजने की मांग की है.