18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका-हेरहंज पथ का शिलान्यास

मनिका : सड़क बन जाने से मनिका-हेरहंज की दूरी तो कम होगी ही रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी होगी. उक्त बातें विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कही. वे एनएच- 75 मनिका से हेरहंज तक पथ निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे. विधायक ने कहा कि बहुत दिनों से ग्रामीणों कि मांग थी कि […]

मनिका : सड़क बन जाने से मनिका-हेरहंज की दूरी तो कम होगी ही रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी होगी. उक्त बातें विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कही. वे एनएच- 75 मनिका से हेरहंज तक पथ निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे.
विधायक ने कहा कि बहुत दिनों से ग्रामीणों कि मांग थी कि उक्त पथ का निर्माण कराया जाये. सरकार ऐसे कार्यों के लिए संकल्पित है. पथ निर्माण विभाग के एसडीओ प्रहलाद मेहता ने कहा कि सड़क की लंबाई 32.5 किलोमीटर है.
लगभग 80 करोड़ की लागत से दो वर्ष में इसका निर्माण कराया जाना है. इसके तहत 70 पुल-पुलिया का भी निर्माण कराया जाना है. श्री मेहता ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो इसके लिए विभाग संकल्पित है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य श्रीजी अग्रवाल इंफ्रा जेभी छत्तीसगढ़ द्वारा कराया जाना है.
मौके पर जेइ भगवान दास, थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, गंगा यादव, मुनेश्वर प्रसाद यादव, शिव सिंह, प्रदीप सिंह, शंकर दुबे, राजेश्वर यादव, प्रमोद प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, बबन पासवान, महेश प्रसाद, अजय गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें