11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय उत्सव के रूप में होगा लोक अदालत का आयोजन: वैश्य

लातेहार : लातेहार में 19 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लातेहार जजशिप राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनायेगा और इस पांच दिवसीय आयोजन में मामलों को महायज्ञ के रुप में प्रस्तुत कर निबटारा किया जायेगा. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने अपने कार्यालय में […]

लातेहार : लातेहार में 19 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लातेहार जजशिप राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनायेगा और इस पांच दिवसीय आयोजन में मामलों को महायज्ञ के रुप में प्रस्तुत कर निबटारा किया जायेगा.

उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि कई बेंचों का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित पक्षकारों के मामलों का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए कंट्रोल रुम का गठन किया गया है.

इसमें पक्षकार फोन पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा अपने वादों को सूचीबद्ध करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये तक का ऋ ण से संबंधित मामलों में बैंकों को पूर्ण सूद माफ करने का निर्देश दिया गया है, इसका लाभ पक्षकार उठा सकते हैं. मालूम हो कि वाहन दुर्घटना से संबंधित कुल 82 मामलों के पक्षकारों को नोटिस दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 22 व 23 नवंबर को जेल अदालत का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपस्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि वनाधिकार से संबंधित कुल 97 मामलों में पक्षकारों को नोटिस किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें