लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने महिलाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है. अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक चार महीने में रक्तदान कर सकता है. रक्त दान के संबंध में कई भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करना आवश्यक है. उन्होंने इस संबंध में महिलाओं को जागरूक करने की अपील की. कहा, रक्तदान महादान है.
इससे किसी की जान बच सकती है. उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान शिविर में नि:शुल्क रक्त की जांच की जायेगी. लोग इसका लाभ उठायें. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी नागेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे.