चान्हो : थाना क्षेत्र में पकरियो पुल के समीप शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गय़े इनमें दो की हालत गंभीर है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया है.
घटना शाम पांच बजे की है. बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर बालूमाथ के हेरहंज तासू निवासी उमेश सिंह व सहेंद्र भुइयां सवार थे. जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उमेश सिंह व दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को गंभीर चोट लगी है.