हेरहंज (लातेहार) : बालूमाथ–हेरहंज–पांकी मुख्य पथ पर तेतरिया नाला के समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक ट्रेलर (ओआर14एन– 6692) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क के बीचोंबीच ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से वहां जाम लग गया.
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर बोकारो से सीमेंट लेकर डालटनगंज जा रहा था. चालक मनोज यादव व उपचालक पप्पू यादव ने बताया कि ट्रेलर पर 27 टन माल लदा है. उक्त स्थान पर टेलर चढ़ नहीं पाया और असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. समाचार लिखे जाने तक यात्री बसें व मालवाहक ट्रक जाम में फंसे थे. पुलिस जाम स्थल पर नहीं पहुंची थी.