चंदवा : डैमटोली निवासी रामेश्वर राम के घर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सास कौशल्या देवी (45 वर्ष) व बहू सरिता देवी (26 वर्ष, पति रविशंकर राम) घायल हो गयी. मारपीट की वजह भू विवाद बताया गया.
घटना मंगलवार सुबह की है. मारपीट में कौशल्या देवी का दायां पैर व सरिता देवी का एक हाथ टूट गया है. परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है. ज्ञात हो कि कौशल्या देवी के तीन पुत्र हैं.