गारू (लातेहार) : लातेहार के उपायुक्त आराधना पटनायक के निर्देशानुसार गारू प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बीडीओ अजय सिंह बड़ाइक ने एक दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.
इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त लातेहार को दूरभाष पर शिकायत की कि शनिवार को 11.20 बजे तक प्रखंड व अंचल कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं है. इस शिकायत के बाद उपायुक्त ने बीडीओ को कर्मचारियों के वेतन काटने व स्पष्टीकरण के माध्यम से कार्रवाई करने को कहा.
बीडीओ अजय सिंह बड़ाइक ने बताया कि समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण एक दिन का वेतन काटा गया है एवं स्पष्टीकरण पूछा गया है. मालूम हो कि कर्मचारियों के गायब रहने से ग्रामीणों को कई दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.