चंदवा : एसपी डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर शनिवार को चंदवा पुलिस बांझी टोला (हेसला) पहुंची. आस–पास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. इसी दौरान तीन लाख रुपये के इनामी प्लाटून कमांडर सुलेंद्र गंझू उर्फ रविंद्र जी (भाकपा माओवादी) का लाधुप पंचायत के हेसला गांव अंतर्गत बांझी टोला स्थित घर में कुर्की–जब्ती की.
ज्ञात हो कि सीजेएम लोहरदगा द्वारा जीआर केस नंबर 497/11(एस), किस्को थाना कांड संख्या 67/11 की धारा 25(1-बी) ए, 26/35 आर्म्स एक्ट, 4/05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट के तहत उक्त कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. अभियान में सीआरपीएफ डी/11 कंपनी के सहायक कमांडेंट लोकेश यादव, थानेदार रविकांत प्रसाद, अनि एसएन रॉय, राजेंद्र टुडू, एएसआइ करुणा सिंह, परशुराम सिंह व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
पुलिस को सूचना थी कि सुलेंद्र उर्फ रविंद्र जी अपने घर आया है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकीद गांव स्थित माओवादी जोनल कमांडर छोटू खरवार के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी.