18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर व समाज को साफ-सुथरा रखें

लातेहार : उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है. लेकिन यह तभी संभव है जब हम अौर हमारा समाज स्वच्छता के प्रति जागरूक हों. उपायुक्त गांधी जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम […]

लातेहार : उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है. लेकिन यह तभी संभव है जब हम अौर हमारा समाज स्वच्छता के प्रति जागरूक हों. उपायुक्त गांधी जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अपना घर एवं समाज साफ रखने की अपील की.
उपस्थित लोगों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने महात्मा गांधी के बताये मार्गों पर चलने की अपील की. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने घर एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की बात कही. मंचीय कार्यक्रम के बाद समाहरणालय परिसर से सफाई अभियान प्रारंभ किया गया. इसके बाद अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. यहां गंदगी पसरी देख कर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को फटकार लगायी.
अधिकारियों ने सदर अस्पताल परिसर की सफाई भी की. इसके बाद मुख्य पथ होते हुए अधिकारी कारगिल पार्क पहुंचे. इस दौरान अपर समाहर्ता अनिल कुमार, निदेशक आइटीडीए सत्येंद्र तिवारी, निदेशक डीआरडीए संजय भगत, अंचलाधिकारी ललन कुमार, कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अभय शंकर, ब्रजनंदन राम, संतोष कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे.
रैली निकाली गयी : गांधी जयंती पर राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत शहर के विभिन्न विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. राजकीय मवि आश्रम द्वारा निकायी गयी रैली में निशिकांत झा, ताहिर इमाम, भगतू नगेशिया, आशामणी, राजकुमारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें