Advertisement
अनुराग व त्याग की सीख देती है बकरीद
लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की और कुर्बानी दी. अमवाटीकर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मो इसराफिल अंसारी ने बताया कि ईद-उल-अजहा मुसलिम धर्मावलंबियों का एक प्रमुख त्योहार है. यह ईश्वर के प्रति अनुराग, त्याग एवं […]
लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की और कुर्बानी दी. अमवाटीकर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मो इसराफिल अंसारी ने बताया कि ईद-उल-अजहा मुसलिम धर्मावलंबियों का एक प्रमुख त्योहार है. यह ईश्वर के प्रति अनुराग, त्याग एवं बलिदान व कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्योहार है. यह त्योहार बताता है कि जीवन में त्याग एवं बलिदान का क्या महत्व है.
उन्होंने कहा कि वे इस अवसर पर विश्व शांति एवं अमन चैन की दुआ करते हैं. लातेहार जिला मुख्यालय समेत डीही-मुरुप, सासंग, धनकारा, नावागढ़, तरवाडीह, पोचरा व इचाक समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की और कुर्बानियां दी और एक दूसरे के गले लग कर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी.
महुआडांड़ में बकरीद मनायी गयी : महुआडांड़ (लातेहार). महुआडांड़ में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
निर्धारित समयानुसार ईद-उल-अजहा की नमाज जामा मसजिद, मदीना मसजिद व गौसिया मसजिद में अदा की गयी. नमाज अदा करने के पूर्व जामा मसजिद के इमाम मौलाना मुश्ताक अहमद द्वारा ईद-उल-अजहा के त्योहार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. साथ ही सउदी अरब के मीना में हज के दौरान कई लोगों की मौत हो गयी, इसके लिए भी दुआ की गयी. नमाज अदा किये जाने व दुआ किये जाने के उपरांत लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद-उल-अजहा की मुबारकवाद दी.
बरवाडीह में नमाज अदा की गयी: बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में ईद -उल -अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार की सुबह प्रखंड की जामा मसजिद में बकरीद की नामज अदा की गयी.
मौके पर प्रखंड के रेलवे कॉलोनी, गढवाटांड़, आदर्शनगर, गुलजार बाग समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. इसके अलावे छेंचा, कुचिला, पोखरी, छिपादोहर व आसपास के सभी जगहों पर बकरीद मनायी गयी.
मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी : चंदवा. शुक्रवार को विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. सुबह से ही लोग नये वस्त्र पहन नमाज के लिए पहुंचे थे.
शहर के तिलैयाटांड़, कामता, हरैया बाजार टांड़, मेन रोड, चकला, लाधुप, बोदा, हुचलू, ब्रह्मणी समेत अन्य मसजिदों में तय समय पर नमाज अदा की गयी. इसके पूर्व मसजिदों व मकतब को सजाया-संवारा गया था. धर्मावलंबियों ने कुर्बानी दी. गले मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement