विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में करीब दो सौ वर्ष पुराने जामुन के पेड़ में किसी ने आग लगा दी. जिससे पेड़ की डाल जल कर रास्ते में गिर पड़ा. डाल गिरने से गांव में आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की सुबह गांव के ही शरारती बच्चों ने पेड़ में आग लगा दी.
ग्रामीण वंशी तिवारी ने बताया कि यह जामुन का पेड़ उनके बाबा ने लगाया था. यह स्थल जामुन कुईया के नाम से जाना जाता है. छठ पूजा, दुर्गा पूजा, अखंड कीर्तन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान इस जामुन के पेड़ के नीचे ही संपन्न होता था. पेड़ के पास दुर्गा मंडप बनवाया गया था. यह पेड़ गांव के लिए धरोहर के समान था. पेड़ को जलाने ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.