मनिका (लातेहार) : मनिका थाना क्षेत्र के रेवत खुर्द व रेवत कला गांव में रविवार की रात माओवादियों ने पुलिस मुखबिर बता कर पांच लोगों को पीटा. पिटाई से धीरेंद्र यादव का हाथ टूट गया. उन्हें इलाज के लिए मेदनीनगर ले जाया गया है. वहीं योगेंद्र यादव, रमेश यादव, गोविंद राम व राजेंद्र राम का इलाज गांव में ही चल रहा है. माओवादियों की इस कारवाई से ग्रामीण भयभीत हैं.
वह कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. पर थाने में किसी के द्वारा लिखित सूचना नहीं दी गयी है. पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है.