लातेहार : सदर प्रखंड एवं नगर पंचायत परिसर में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए तीन दिवसीय शिविर का प्रारंभ मंगलवार से किया गया. शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा सामूहिक रूप से खाता खोला गया और ग्रामीणों को इसके लाभ की जानकारी दी गयी.
बैंक कर्मियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जायेगा. जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का जीवन बीमा एवं अटल पेंशन योजना में एक हजार से पांच हजार रुपये तक के निश्चित पेंशन का प्रावधान किया गया है.
नगर पंचायत परिसर में आयोजित शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम समेत वार्ड सदस्य उपस्थित थे.