चंदवा : प्रखंड में लोगों को दो दिन बिजली के दर्शन नहीं हुए. रविवार की दोपहर बाद से गुल हुई बिजली मंगलवार की दोपहर आयी, इसके बाद फिर गुल हो गयी. पर्व–त्योहार के दिन में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पूजा बाजार अंधेरे में डूबा हुआ है.
विद्युत आधारित धंधे ठप पड़ गये हैं. बिजली आपूर्ति का आलम यह है कि अन्य दिनों में भी महज दो–तीन घंटे ही बिजली रह पाती है. ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह का आश्वासन प्रखंड में खोखला साबित हो रहा है. पिछले एक पखवारे से बिजली की हालत खराब है. विद्युत शक्ति उपकेंद्र का काम संवेदक द्वारा अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है.
चंदवा सह बालूमाथ के जेइ मुख्यालय में नहीं रहते. सप्ताह में कभी–कभार बिजली की तरह ही उनके दर्शन होते है. कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार से इस संबंध में जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
उपभोक्ता मंच के अवध राम, पुनीत भगत, आशा देवी समेत सदस्यों ने कहा कि लातेहार जिला मुख्यालय में बिजली नहीं रहने पर अधिकारी हाय–तौबा मचा देते हैं, लेकिन चंदवा, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज में बिजली नहीं है तो कोई देखने वाला भी नहीं. मंच ने उपायुक्त आराधना पटनायक से पहल करने की मांग की है.