17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठप हो सकता है परिचालन

– सुनील कुमार – एनएच-75 पर लातेहार से सिकनी के बीच दो दर्जन पुलिया काटी लातेहार : एनएच-75 पर निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक मेसर्स संजय अग्रवाल द्वारा लातेहार से सिकनी के बीच 22 पुलियों को आधा आधा काट कर छोड़ दिया गया है. इसी आधी कटी हुई पुलिया से वाहनों का आवागमन जारी है. […]

– सुनील कुमार –

एनएच-75 पर लातेहार से सिकनी के बीच दो दर्जन पुलिया काटी

लातेहार : एनएच-75 पर निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक मेसर्स संजय अग्रवाल द्वारा लातेहार से सिकनी के बीच 22 पुलियों को आधा आधा काट कर छोड़ दिया गया है. इसी आधी कटी हुई पुलिया से वाहनों का आवागमन जारी है.

गत सोमवार को उदयपुरा पुलिया पर चढ़ते ही एक ट्रक धंस गया और पुलिया के नीचे जा गिरा. जिससे इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा. बताया जाता है कि एनएच-75 के अधिकारियों द्वारा प्राक्कलन बढ़ाने के लिए इस पथ पर मात्र एक किलोमीटर की दूरी में नौ पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है. पुलिया निर्माण को लेकर सड़क को आधा काट कर छोड़ दिया गया है और यह काम लगभग तीन वर्ष से जारी है.

मरम्मत की आस जोह रहा जगलदगा पुल : एनएच-75 पर पड़नेवाली उदयपुरा घाटी पुलिया कभी भी बह सकती है. इस पुलिया की हालत अति दयनीय है. ऐसी ही स्थिति जगलदगा नदी पुल की है. जगलदगा पुल 2010 में बह चुका है. इस पुल के बीचों बीच सड़क धंसने से करीब 16 घंटे वाहनों का परिचालन ठप रहा था.

इसके बाद एनएच के अधिकारियों ने पुल पर वेल्डिंग कर रास्ते को पैचअप किया था. इसके दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त पुल की मरम्मत नहीं करायी गयी, बल्कि पिच डाल कर छोड़ दिया गया. पुल पर कई बड़े गड्ढे हैं, जिसमें पानी भरा रहता है. भारी वाहन के दबाव से कभी भी यह पुल धंस सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें