चंदवा : रांची–मेदिनीनगर मार्ग (एनएच-75) पर चंदवा के सासंग गांव के समीप पुलिया के पास रविवार की रात करीब 9.30 बजे स्क्रैप लदा ट्रक (एचआर38 के/7774) असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के बाद इस पथ पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप हो गया. करीब 11 घंटे बाद पुलिस–प्रशासन द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने के बाद सोमवार सुबह 8:30 बजे से बड़े वाहनों का परिचालन आरंभ हो पाया. हालांकि इस दौरान छोटे वाहन चलते रहे.
ट्रक मेदिनीनगर जा रहा था. दुर्घटना में चालक व खलासी सलामत रहे. दुर्घटना के कारण सोमवार को मेदिनीनगर में आयोजित कांग्रेस प्रमंडलीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहे काफिले को भी रुकना पड़ा. वहीं यात्री बस चंदवा के इंदिरा चौक से बालूमाथ–हेरहंज–पांकी होते हुए मेदिनीनगर व गढ़वा के लिए रवाना हुई.
ज्ञात हो कि उक्त पुलिया पर सदैव हादसा होता रहता है. परिचालन सामान्य होने के बाद झारखंड सरकार के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह मेदिनीनगर के लिए रवाना हुए.