लातेहार. मेन रोड स्थित अंगरेजी शराब दुकान (दो) में एमआरपी से अधिक मूल्य लेने पर ग्राहक एवं दुकानदार के बीच झड़प हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार एक ग्राहक दुकान में अंगरेजी शराब लेने गया था. दुकान में मौजूद कर्मी ने एमआरपी से 25 रुपये अधिक की मांग की. कहा कि 25 रुपये अधिक देने पर ही शराब दिया जा सकता है.
इस पर ग्राहक ने कैश मेमो की मांग की, लेकिन दुकानदार ने कैश मेमो देने से इनकार कर दिया. इस पर दुकानदार एवं ग्राहक के बीच काफी देर तक झड़प होती रही. इससे वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. ग्राहक ने कहा कि वह इसकी शिकायत उत्पाद अधीक्षक एवं उपायुक्त से करेगा. इस पर दुकानदार ने कहा कि जहां मरजी हो, शिकायत करें, वह एमआरपी पर शराब नहीं देगा.