23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता अभियान के नाम पर वसूली का आरोप

बेतला : स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास सह तकनीकी शिक्षण संस्थान नामकुम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. मामला तब प्रकाश में आया जब बेतला पंचायत सचिवालय में उक्त संस्था द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से 500-500 रुपये की मांग की […]

बेतला : स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास सह तकनीकी शिक्षण संस्थान नामकुम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. मामला तब प्रकाश में आया जब बेतला पंचायत सचिवालय में उक्त संस्था द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से 500-500 रुपये की मांग की गयी. जब इसकी जानकारी ग्रामीण विकास सह स्वास्थ्य जागरूकता संस्थान स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों को मिली, तो वहां पहुंच कर पैसा मांगने का कारण पूछा. जब उक्त संस्था के संचालक हरेंद्र सिंह द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं मिला, तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद संस्था का संचालक वहां से फरार हो गया.

ग्रामीण विकास सह स्वास्थ्य जागरूकता संस्थान के अध्यक्ष आरएन पाठक ने बताया कि ग्रामीण विकास सह तकनीकी शिक्षण संस्थान नामकुम द्वारा बरवाडीह प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र लात, चुंगरू, हरातु में भी पैसे की वसूली की गयी है. इसकी सूचना लातेहार उपायुक्त को आवेदन के माध्यम से दी गयी है. आवेदन देनेवालों में रामबाबू साव, बनवारी सिंह, अखिलेश रंजन, समद अंसारी प्रमोद कुमार का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें