* जलापूर्ति नियमित करने के लिए जिला प्रशासन ने उठाया कदम
लातेहार : जलमीनार में प्रतिदिन पानी चढ़ाने की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग को पंपूकल तक स्पेशल फीडर से प्रतिदिन तड़के तीन बजे से सुबह सात बजे तक चार घंटे अबाधित विद्युत आपूर्ति करने का आदेश दिया गया है.
यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पंपूकल से जलमीनार तक पानी चढ़ाने में हो रही परेशानी से जलापूर्ति संभव नहीं हो पा रहा था. जनता एवं समाचार पत्रों से उन्हें जलापूर्ति नहीं होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी.
इस संबंध में गत गुरुवार को अधिकारियों एवं नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की गयी थी. मालूम हो कि सप्ताह भर पेयजलापूर्ति नहीं होने से शहर में पानी के लिए हाहाकार मची थी. उपायुक्त के आदेश के बाद शहरवासियों को प्रतिदिन पानी मिल पायेगा.