लातेहार : झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे को उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में अरुण दुबे ने लातेहार थाना में अपने ही गांव डुड़ंगी के छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा है कि उन्होंने डुड़ंगी गांव निवासी राजकुमार दुबे से एक एकड़ जमीन खरीदी थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र रामचंद्र दुबे टीपीसी के उग्रवादियों से मिल कर जमीन वापस करने की धमकी दिलवा रहे हैं.
16 अगस्त को रामचंद्र दुबे के कहने पर वह थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में टीपीसी के उग्रवादियों से मिलने भी गये थे. उनके कहने पर रामचंद्र दुबे को भी इचाबार बुलाया गया.
वहां उग्रवादियों ने रामचंद्र दुबे को जमीन वापस करने व कोर्ट में रजिस्ट्री कर देने का आदेश दिया. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. श्री दुबे ने रामचंद्र दुबे के अलावा अजय दुबे, विजय दुबे, उपेंद्र दुबे, दिलीप दुबे, सत्येंद्र दुबे (सभी ग्राम डुड़ंगी) पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.