बारियातू (लातेहार). प्रखंड वासियों ने चापानल मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर लगाया है. मो सुफियान, विनय सिंह, दिलीप साव, हरिफ गंझू, मो अफाक, विष्णु साव, अशोक मिंज, मो परवेज, गोपाल गंझू, कुलेश्वर साव व मो जुनैद समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि विभाग की लापरवाही से जबरा, खैराही, सुइया टोला, भांट चतरा, राजगुरू, जिरहुला, राजगुरू मंदिर व लोहरा टोली समेत दर्जनों स्थान पर लगे चापानल खराब हैं.
नतीजतन पेयजल संकट गहराता जा रहा है. आरोप की बाबत जानकारी के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ महेंद्र प्रताप सिंह से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. लापरवाह कर्मी दंडित हों : प्रमुख प्रखंड प्रमुख शीतल कच्छप ने चापानल खराबी से उत्पन्न पेयजल संकट पर कहा कि पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ इस दिशा में लापरवाह हैं. चापानल बनाने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलने की परंपरा शर्मनाक है. उन्होंने लापरवाह कर्मियों को दंडित करने की मांग की है.