18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से दो घर क्षतिग्रस्त

लातेहार. मंगलवार की दोपहर आयी आंधी में सदर प्रखंड के परसही पंचायत के सोतम गांव में दो घर क्षतिग्रस्त हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह एवं भाजपा नेता ने गांव का दौरा किया. जिप सदस्य ने बताया कि तेज हवा से कमेश सिंह के घर का एसबेस्टस उखड़ कर जमीन […]

लातेहार. मंगलवार की दोपहर आयी आंधी में सदर प्रखंड के परसही पंचायत के सोतम गांव में दो घर क्षतिग्रस्त हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह एवं भाजपा नेता ने गांव का दौरा किया. जिप सदस्य ने बताया कि तेज हवा से कमेश सिंह के घर का एसबेस्टस उखड़ कर जमीन पर आ गिरा.

हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ. कमेश सिंह की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि उसके पति बाहर कमाने गये हैं. किसी प्रकार रुपये जमा कर उन्होंने घर बनाया था, लेकिन आंधी से उनका आशियाना उजड़ गया. करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. आंधी से ही सोतम गांव की जितनी कुंवर (पति स्व विशुनदेव सिंह) का इंदिरा आवास क्षतिग्रस्त हो गया. जिप सदस्य ने जिला प्रशासन एवं बीडीओ उत्तम प्रसाद से प्रभावितों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है. मौके पर भाजपा नेता गणेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, सुरेश सिंह, रामलखन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें