21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियां भी सेवा के क्षेत्र में पीछे नहीं

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. शनिवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की प्राध्यापक व छात्राओं ने रक्तदान किया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रतिभा जैन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि सेवा […]

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. शनिवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की प्राध्यापक छात्राओं ने रक्तदान किया.

कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रतिभा जैन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि सेवा के क्षेत्र में भी लड़कियां पीछे नहीं है, जिस उत्साह के साथ कॉलेज की छात्राओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया, उससे यह साफ होता है कि सेवा के क्षेत्र में भी लड़कियां अब किसी से पीछे नहीं है.

आमतौर पर रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां फैली थी, उसके कारण पूर्व में लड़कियां इस तरह के कार्य में अपनी अपेक्षित भागीदारी नहीं निभा पाती थी. लेकिन अब लड़कियां भी स्वेच्छा से रक्तदान कर रही है.

इससे समाज के अंदर सेवा का एक बेहतर माहौल तैयार होगा. शिविर में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अंबालिका प्रसाद, अमिता कुमारी, मेधावी पांडेय, ज्योति पांडेय, छोटी चक्रवर्ती आदि ने रक्तदान किया.

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के दुर्गा जाैहरी, गिरधारी गर्ग, ब्लड बैंक के आलोक कुमार, आनंदमोहन चंद्रा, नवनीत कुमार आदि लोग मौजूद थे. इससे पहले कॉलेज में पिछले चार दिन से योगासन, कैंपस सफाई,भाषण, क्विज, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिभा जैन ने कहा कि सभी क्षेत्रों में कॉलेज की छात्राएं दक्ष हो उनके अंदर सेवा की भावना विकसित हो, इसे लेकर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें