बरवाडीह. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह डालटनगंज रेलखंड के मंगरा रेलवे केबिन के पास रेलवे फाटक लगाने की मांग ग्रामीणों ने रेल मंत्री,चतरा सांसद सुनील सिंह व संबंधित रेल अधिकारियों से की है. मंगरा के ग्रामीण विवेक सिंह, मनोज सिंह, गौतम कुमार पटेल, अशोक राम, नंददेव राम, संतोष सिंह, देवदीप कुमार, दरोगा सिंह,बंसत ठाकुर, चंद्रिका सिंह, बाबूलाल सिंह, ठाकुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मंगरा ग्राम जाने के लिए पूर्व में मंगरा केबिन के पास से मुख्य रेलवे लाइन के बीचों बीच रेलवे क्रांसिग पास कर ग्रामीण मंगरा ग्राम आना जाना करते थे. मानवरहित रेलवे क्रांसिग में ग्रामीणों ने रेलवे फाटक लगाने की मांग वर्तमान व पूर्व में स्थानीय पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह के माध्यम से उठायी थी, लेकिन अब तक ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मांगों को अनसुनी कर मंगरा में रेलवे फाटक का निर्माण नहीं हो सका. ग्रामीणों की मांग पूरी करने की बजाय रेल प्रशासन ने मानव रहित रेलवे क्रांसिग को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को मंगरा जाने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही रेलवे क्रांसिग को बंद कर दिये जाने से मोटरसाइकिल व साइकिल पार करना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने रेल वे मंत्री, स्थानीय सांसद,धनबाद रेल मंडल प्रबंधक समेत अन्य रेल अधिकारियांे का ध्यान इस ओर दिलाते हुए मंगरा में ग्राम को जोड़ने के लिए रेलवे क्रांसिग बनाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क कायम रह सकें.
BREAKING NEWS
रेलवे फाटक लगाने की मांग
बरवाडीह. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह डालटनगंज रेलखंड के मंगरा रेलवे केबिन के पास रेलवे फाटक लगाने की मांग ग्रामीणों ने रेल मंत्री,चतरा सांसद सुनील सिंह व संबंधित रेल अधिकारियों से की है. मंगरा के ग्रामीण विवेक सिंह, मनोज सिंह, गौतम कुमार पटेल, अशोक राम, नंददेव राम, संतोष सिंह, देवदीप कुमार, दरोगा सिंह,बंसत ठाकुर, चंद्रिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement