Advertisement
सीओ ने कहा : घूस का पैसा वापस करवा देंगे
लिपिक पर ग्रामीणों से रिश्वत लेने का आरोप मनिका (लातेहार) : मनिका अंचल कार्यालय में नक्शा साइन कराने व दाखिल- खारिज के नाम पर घूस लिये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया. गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ कुलदीप […]
लिपिक पर ग्रामीणों से रिश्वत लेने का आरोप
मनिका (लातेहार) : मनिका अंचल कार्यालय में नक्शा साइन कराने व दाखिल- खारिज के नाम पर घूस लिये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया. गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ कुलदीप कुमार व सीओ कमल किशोर सिंह का घेराव किया़ हंगामे के बाद सीओ कमल किशोर सिंह ने शुक्रवार को सभी का पैसा वापस करने का भरोसा दिया़
बंदुआ निवासी लल्लू साव ने भरी भीड़ में दाखिल-खारिज कराने के नाम पर 10 हजार रुपये लेने की बात कही़ वार्ड सदस्य रांकीकला पंचायत मनोज यादव , ददन राम, सुदेश्वर यादव व दामोदर यादव ने भी रिकॉर्ड के लिए नक्शा साइन कराने पर दो – दो सौ रुपये अंचल कार्यालय के लिपिक द्वारा लेने का आरोप लगाया़ मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय भी उपस्थित थे.
भागे कल्याण पदाधिकारी : हंगामा होने पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणौरी प्रसाद अपने कार्यालय को बंद कर पीछे के रास्ते से निकल गय़े उन पर भी इंदिरा आवास योजना का पर्यवेक्षक होने पर रुपये लेने का आरोप लोगों ने लगाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement